Ameen Sayani ने किया था मेरी पहली फिल्म का प्रोमोशन, ये मेरे लिए बड़ी बात थी- Jaaved Jaffrey

  • 14:19
  • प्रकाशित: फ़रवरी 21, 2024
रेडियो की आवाज के जादूगर अमीन सयानी का 91 साल की उम्र में निधन हो गया. अमीन सयानी रेडियो पर बिनाका गीतामाला से देशभर में काफी फेमस हुए. उन्होंने चार दशक से ज्यादा समय तक रेडियो में काम किया. एक्टर जावेद जाफरी ने अमीन सयानी संग मुलाकात का किस्सा याद करते हुए एनडीटीवी संग खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया कि अमीन सयानी उनके लिए क्यों खास है.