कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के आज छह महीने पूरे हो चुके हैं. 6 महीने बाद आज आंदोलन की क्या तस्वीर है और इस कोरोना काल में आखिर किसान नेताओं ने क्यों नहीं इस आंदोलन को छोड़ा जबकि तमाम सारे लोग यह कह रहे हैं कि ये किसानों की जान से एक तरह से खिलवाड़ है? तीसरा मुद्दा यह है कि जनवरी के बाद से सरकार किसानों से बातचीत क्यों नहीं कर रही है? बता रहे हैं हमारे सहयोगी रवीश रंजन शुक्ला...