भारत के चोटी के दस कोपरेटिव बैंक में से गिने जाने एक बैंक की खबर ने उसके खाताधारकों को सड़क पर उतार दिया है. जैसे ही खबर आई कि रिज़र्व बैंक ने पंजाब एंड महाराष्ट्र कोपरेटिव बैंक को अपनी निगरानी मे ले लिया है और आदेश दिया है कि पीएमसी बैंक के खाताधारक 6 महीने में अपनी कुल जमा राशि का मात्र 1000 रुपये ही निकाल सकते हैं. अगर आपको पता चले कि आप अपने अकाउंट से छह महीने में एक ही हज़ार निकाल सकते हैं तो आप टीवी पर हिन्दू मुस्लिम डिबेट देखेंगे, आज कल पाकिस्तान पर डिबेट देखेंगे या बैंक के ब्रांच की तरफ भागेंगे. वही हुआ. जैसे ही यह खबर लोगों तक पहुंची, वे ब्रांच की तरफ भागने लगे. उनके होश उड़ गए कि कहीं सारा पैसा डूब तो नहीं गया. मुंबई में इस बैंक के ब्रांचों के बाहर लोग टूट पड़े. मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे और पालघर में 81 ब्रांच हैं. लोग बैंक पहुंच कर हंगामा करने लगे कि उनका पैसा वापस मिले. कई लोगों के इसी बैंक में अकाउंट हैं. छह महीने में अगर एक हज़ार ही निकाल सकेंगे यह सोच कर इन पर क्या बीत रही होगी.