कोरोना से लड़ाई सिर्फ तालाबंदी और टेस्ट के मोर्चे पर नहीं लड़ी जा रही. एक मोर्चा वह भी है जहां इसके इलाज के लिए वैक्सीन की खोज हो रही है. यहां पर दुनिया भर की बड़ी यूनिवर्सिटी जुटी हुई हैं उनके साथ रिसर्च संस्थान, सरकारें, दवा बनाने वाली कंपनियां अपना ज्ञान, अपना पैसा लगा रही हैं ताकि कम से कम समय टीके की खोज कर ली जाए. विज्ञान की बहुत महत्वपूर्ण पत्रिका है 'नेचर'. पत्रिका ने 7 अप्रैल को लिखा कि दुनिया में इस तरह के 78 प्रोजेक्ट चल रहे हैं. साथ ही 37 ऐसे और प्रोजेक्ट अभी आगे आने वाले वक्त में होंगे. इन प्रोजेक्ट में टीके को खोज निकालने की कोशिश होगी.