Jeff Bezos Tax Strategies: आज हम बात करेंगे पैसे की, टैक्स की, और एक ऐसे शख्स की जो इन दोनों का मास्टर है... हम बात कर रहे है दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक जेफ बेजोस की आपने सुना होगा कि वो टैक्स बचाने के कुछ नए तरीके खोज रहे हैं? तो आज हम आपको बताएंगे कि ये क्या मामला है! 2023 के आखिर में, बेजोस ने अचानक अपना घर बदल लिया। वो वाशिंगटन के सिएटल से फ्लोरिडा के मियामी शिफ्ट हो गए। लेकिन ये सिर्फ घर बदलने की बात नहीं थी, इसके पीछे एक बड़ा राज छुपा था... और वो राज था टैक्स!