क्या लोकसभा या विधानसभा के स्पीकर को सदन के सदस्य की योग्यता पर फैसला करने से रोका जा सकता है? बेशक स्पीकर के फैसले को बाद में कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है. लेकिन यहां सवाल उठ रहा है कि क्या नोटिस भेज स्पीकर को जवाब मांगने से रोका जा सकता है. अदालत के फैसले बतातें हैं कि स्पीकर को ऐसा करने से नहीं रोका जा सकता है. सचिन पायलट और उनके साथ विधायको द्वारा कोर्ट में दायर की गई याचिका लंबी लड़ाई में बदलती जा रही है.