कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने कहा है कि चालीस दिन की तालांबदी से रिटेल सेक्टर को 5.5 लाख करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है. सात करोड़ लोग भारत में रिटेल सेक्टर से जुड़े हुए है. प्रदीप खंडेलवाल, जो उसके नेता है, उनका कहना है कि इस संकट के कारण आने वाले समय में डेढ़ लाख लोगों को अपनी दुकानें हमेशा के लिए बंद करनी पड़ेगी. उन्हें किसी और धंधे या गरीबी रेखा से नीचे जाना होगा.