रवीश कुमार का प्राइम टाइम: पुलिस की खुफिया नाकामी या किसानों के आगे पुलिस कम पड़ गई?

  • 33:01
  • प्रकाशित: जनवरी 26, 2021
असफलता किसकी थी इस मुद्दे पर बहस लंबी हो जाएगी. और जवाबदेही भी कभी तय नहीं हो पाएगी. तीन-तीन राज्यों की पुलिस हालात को संभाल नहीं पायी. और संयुक्त किसान मोर्चा के नेता भी अपने घटक के संगठनों को नहीं संभाल पाए. कई दिनों से पुलिस के अधिकारियों की किसान नेताओं के साथ बैठक चल रही थी कुछ तो अंदाजा होगा कि इतनी बड़ी संख्या में किसान आ रहे हैं. कुछ लोग रास्ते से भटक सकते हैं.ऐसे में पुलिस की तैयारी क्या होनी चाहिए? आज जिस तरह से लाल किले तक किसान पहुंचे ऐसे में लगता नहीं है कि पुलिस के पास कोई बैकअप प्लान था.

संबंधित वीडियो