बिहार के दरभंगा में एम्स बनेगा, हुआ हंगाम छपी हेडलाइन. लेकिन वहां पहले से ही एक मेडिकल कॉलेज है उसके क्या हालात है. 2016 में केंद्र सरकार ने डीएमसीएच में कई विभागों के सुपर स्पेशेलिटी अस्पताल बनाने की योजना पास की. इमारत बन रही है. इस योजना को 2018 तक में पूरा हो जाना चाहिए था. लेकिन ये अभी तक पूरी नहीं है. डॉक्टर, नर्स वगैरह भी तो चाहिए. उसकी नियुक्ति का रिकॉर्ड बुरा है. इसी साल मार्च में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का बयान है कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज में 50 प्रतिशत डॉक्टरों के पद खाली है, पटना मेडिकल कॉलेज में भी 40 प्रतिशत डॉक्टरों की कमी है. अब एम्स को लेकर राजनीति हो रही है. भोपाल, भुवनेश्नवर, जोधपुर, पटना, रायपुर और ऋषिकेश के ही एम्स में ही फैक्लटी और नॉन फैक्लटी और रेजीडेंट डॉक्टर मिलकार 20 हजार पद खाली है.