रवीश कुमार का Prime Time: क्या दिल्ली को भूकंप का खतरा है...?

  • 41:58
  • प्रकाशित: जुलाई 01, 2020
कभी-कभी धरती की भी फिक्र कर लेनी चाहिए ,जो बीच में कभी हिलती है तो सब को डरा जाती है. पिछले कुछ दिनों में कई झटके आए हैं भूकंप के दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्र में. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के डेटा के अनुसार 20 दिनों में कई झटके महसूस किए गए हैं, झटकों के केंद्र पाकिस्तान अफ़गानिस्तान तजाकिस्तान और म्यंमार में भी रहे लेकिन 100 में से 60 झटके ऐसे रहे जिसके केंद्र भारत के भीतर ही रहे. क्या भूकंप के ये झटके आने वाले दिनों में किसी अनिष्ट का संदेश दे रहे हैं या फिर यह धरती के भीतर होने वाली सामान्य प्रक्रिया है ?

संबंधित वीडियो