Russia Earthquake VIDEO: रूस के तटीय इलाके में 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया और जापान से लेकर अमेरिका और मैक्सिको तक सुनामी ने डराना शुरू कर दिया है. शुरूआती चेतावनी के बाद सुनामी ने असर दिखाना शुरू भी कर दिया है. सुनामी ने रूस के कुरील द्वीप समूह और जापान के बड़े उत्तरी द्वीप होक्काइडो के तटीय क्षेत्रों को प्रभावित किया है.