हाथरस मामले में अभी तक इस बात का जवाब नहीं मिला है कि रात के अंधेरे में पीड़िता के शव को जलाने का फैसला किसका था? आदेश किसका था? दोनों दो बातें हैं फैसला कोई और ले सकता है आदेश जिलाधिकारी या पुलिस अधिक्षक दे सकते हैं. इसके जवाब के लिए सीबीआई की जरूरत नहीं है सरकार ही इसका जवाब दे सकती थी. 48 घंटे तक SIT गांव में रही लेकिन इसका जवाब नहीं दे सकी की फैसला किसका था? पांच दिन बाद भी जवाब नहीं दिया जा रहा है. कई अधिकारियों को निलंबित भी किया गया है लेकिन आप सार्वजनिक रूप से नहीं जान सकते हैं कि ये अधिकारी शव जलाने के लिए निलंबित हुए हैं या अन्य लापरवाही के लिए. हाथरस के प्रशासन की तरफ से दो तरह के बयान सामने आए थे.