रवीश कुमार का प्राइम टाइम : सरकार शिवराज की, दबदबा सिंधिया का

  • 6:02
  • प्रकाशित: जुलाई 02, 2020
मध्य प्रदेश में सरकार बनने के ठीक 101 वें दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने कैबिनेट का पूरा विस्तार किया. मंत्रीमंडल में सिंधिया का दबदबा साफ़ नजर आया. शिवराज के करीबी कई पुराने मंत्रियों को जगह नहीं मिली. गुरुवार को 28 मंत्रियों ने शपथ ली. इनमें 9 सिंधिया खेमे से हैं, जबकि 7 शिवराज सरकार में पहले मंत्री रह चुके हैं. शपथ लेने वाले 28 नेताओं में से 20 को कैबिनेट और 8 को राज्य मंत्री बनाया गया है. 4 नेता ऐसे हैं, जो तीन महीने पहले तक कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे थे. भोपाल में मंत्रियों की शपथ के बाद सिंधिया ने कमलनाथ औऱ दिग्विजय सिंह को ललकारते हुये कहा "टाइगर अभी ज़िन्दा है."

संबंधित वीडियो