रवीश कुमार का प्राइम टाइम : मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा टेनी हाजिर हो!

  • 30:43
  • प्रकाशित: अक्टूबर 07, 2021
28 सेकेंड का जो वीडियो आया था उसी का एक नया वीडियो आया है, जो पहले से साफ है और 45 सेकेंड का है. इस वीडियो के आने के बाद घटना को लेकर समझ और भी साफ हो जाती है कि किसानों को कुचल कर मारा गया और अब पुलिस की जवाबदेही और बढ़ जाती है कि गृह राज्य मंत्री आशीष मिश्रा की भूमिका को स्थापित करे. आशीष मिश्रा जीप में थे या नहीं. कहां थे?

संबंधित वीडियो