लोकसभा में आज तीन तलाक बिल पेश किया गया. विपक्ष ने इस पर ऐतराज जताया है. इस बिल पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लोकसभा को अदालत ना बनाएं. तीन तलाक सियासत का मुद्दा नहीं है. सवाल नारी की गरिमा और इंसाफ का है. ये नारी के सम्मान से जुड़ा मामला है. हम प्रक्रिया के तहत बिल लाए. उन्होंने कहा, 'बिल इंसाफ और इंसानियत से जुड़ा है.' (साभार: लोकसभा टीवी)