कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह की चिट्ठी पर कहा कि भारत के इतिहास में ये पहली बार हुआ कि किसी पुलिस कमिश्नर ने लिखा कि राज्य के गृह मंत्री ने मुंबई से 100 करोड़ रुपये महीना वसूली का टारगेट तय किया है. प्रसाद ने कहा कि पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कुछ दस्तावेजों के साथ कहा है कि ट्रांसफर और पोस्टिंग के नाम पर भी वसूली चल रही थी. वो भी छोटे मोटे ऑफिसर्स की ही नहीं बल्कि बड़े बड़े IPS ऑफिसर्स की भी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में जो कुछ हो रहा है, वह ‘विकास’ नहीं है, वह ‘वसूली’ है.