सीएजी रिपोर्ट में दिल्ली में राशन को लेकर बड़ी गड़बड़ी का ख़ुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक़ चारा घोटाले की तरह यहां भी बाइक और टेंपो पर अनाज ढोया गया है. FCI के गोदाम से राशन वितरण केंद्रों पर 1589 क्विंटल राशन की ढुलाई के लिए आठ ऐसी गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया, जिनका रजिस्ट्रेशन नंबर बस, टेंपो और स्कूटर-बाइक का था. ज़ाहिर सी बात है कि इन गाड़ियों पर इतनी बड़ी मात्रा में अनाज की ढुलाई नहीं हो सकती. घोटाले में घिरने के बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार एलजी पर ठीकरा फोड़ने में लगी है.