Delhi सरकार के इलेक्ट्रॉनिक तराज़ू कैसे हवा तौल रहे हैं, देखिए रवीश रंजन शुक्ला की EXCLUSIVE Report

  • 6:06
  • प्रकाशित: जुलाई 31, 2025

Delhi News: दिल्ली के करीब 2000 सरकारी राशन की दुकानों पर हवा की तौल करने वाला इलेक्ट्रॉनिक तराज़ू यानि Weighing Scale हवा तौल रहा है. सोचिए राशन की दुकान पर राशन न तौलकर हवा तौलने वाले इस इलेक्ट्रॉनिक तराज़ू के किराए पर दिल्ली सरकार अब तक करोड़ों रुपए खर्च कर चुकी है. NDTV ने जब इस पूरे मामले की पड़ताल की तब पता चला कि दिल्ली में करीब 18 लाख ग़रीबों को राशन देने में इस इलेक्ट्रॉनिक मशीन की वजह से सहूलियत कम और परेशानी ज्यादा हो रही है. दरअसल 2021 में One Nation One Ration Card की मुहिम के तहत दिल्ली की सभी 2000 राशन दुकानों पर EPOSE मशीनों को लगाने की शुरुआत हुई. उसके तहत EPOSE मशीनों के साथ एक इलेक्ट्रोनिक तराज़ू को भी उससे जोड़ा गया ताकि किसी भी गरीब को कम राशन या घटतौली का शिकार न होना पड़े. इसके लिए सरकार ने एक कंपनी को ठेका दिया और बदले में कंपनी को 1844 रुपए महीना दिल्ली सरकार ने किराए के तौर पर भुगतान करना शुरु किया लेकिन ये व्यवस्था शुरु हो पाती इससे पहले ही इसके इलेक्ट्रॉनिक तराज़ू में ख़ामियां दिखने लगी. NDTV की टीम जब राशन की दुकान में पहुँची और इस इलेक्ट्रॉनिक तराज़ू को देखा तो पता चला कि पंखा चलाने पर या तेज हवा चलने पर इस मशीन में कभी 25..कभी 30 ग्राम की रिडिंग अपने आप देखने लगते हैं. दिक़्क़त यहीं से शुरु होती है. देखिए रवीश रंजन शुक्ला की EXCLUSIVE Report.

संबंधित वीडियो