CAG Report 2025: कंप्ट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल (CAG) की ताजा रिपोर्ट ने दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली की गाड़ियाँ लोगों की उम्र 10 साल तक कम कर रही हैं। सरकार वायु प्रदूषण रोकने में नाकाम रही है। गाड़ियों की फिटनस जाँच सिर्फ दिखावे की हुई, प्रदूषण प्रमाणपत्र देने में भारी अनियमितताएँ पाई गईं। 47 लाख गाड़ियों का पंजीकरण रद्द करना था, लेकिन 2022 तक सिर्फ 3 लाख ही रद्द हुए। 2015-2020 तक 22 लाख डीजल वाहनों की जाँच हुई, पर कई मामलों में मूल्य दर्ज ही नहीं किए गए। 1 लाख वाहनों में कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा ज्यादा थी, फिर भी उन्हें पास कर दिया गया। एक ही जाँच केंद्र पर 76,000 से ज्यादा गाड़ियों की जाँच एक मिनट से भी कम समय में हुई। दिल्ली में स्वचालित फिटनेस सेंटर सिर्फ 12% हैं। इस वीडियो में जानें पूरी सच्चाई और इसका आप पर क्या असर है।