Cough Syrup Death Row: दिल्ली में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर पूर्ण प्रतिबंध! मध्य प्रदेश में 23 बच्चों की मौत और राजस्थान में हादसों के बाद डाइएथिलीन ग्लाइकोल (DEG) युक्त इस सिरप को 'जानलेवा' पाया गया। 11 अक्टूबर 2025 को दिल्ली सरकार ने बिक्री, वितरण और स्टोरेज पर बैन लगाया; 24 घंटे में स्टॉक डिटेल्स मांगी।