फिल्‍म रिव्‍यू: 'रंगून', देश प्रेम और प्रेम त्रिकोण के बीच उलझी कमजोर कहानी

  • 4:02
  • प्रकाशित: फ़रवरी 24, 2017
आज रिलीज होने वाली फिल्‍म है 'रंगून' जिसे विशाल भारद्वाज ने निर्देशित किया है. इस फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका सैफ अली खान, कंगना रनौत, शाहिद कपूर और रिचर्ड मैकेब ने निभायी है. रंगून आजादी से पहले की कहानी है जो युद्ध की पृष्‍ठभमि पर रची गई है. इस फिल्‍म में एक प्रेम त्रिकोण है जो कंगना, सैफ और शाहिद के बीच में दिखाया गया है.

संबंधित वीडियो