जो बहुत पसंद भी की जा रही है, फ़िल्म लगभग 250 करोड़ का बिज़नेस कर चुकी है लेकिन ये बेहद कामयाब फ़िल्म एक बहुत बड़े बवाल में फंसी है, ट्विटर पर कई महिलाओं का कहना है कि फ़िल्म प्रेमी युगल के बीच वायलेंट को जस्टिफ़ाई करती है. कई लोगों ने तो अपनी आपबीती भी बताई कि वो कैसे अपने रिश्तों में प्रताड़ित हुई हैं. इस ख़बर से निकलते हैं आज के तीन सवाल. पहला सवाल तो यह कि क्या महिलाओं को ये फ़िल्म महज़ काल्पनिक फ़िल्म की तरह देखनी चाहिए या नहीं? दूसरा सवाल क्या सेंसर बोर्ड द्वारा पास फ़िल्म से अगर आपत्ति है तो क्या इसके ख़िलाफ़ अपील करेंगी महिलाएं? और तीसरा ये कि क्या डायरेक्टर कहते हैं जहां पैशन होगा वहां हिंसा होना लाज़मी है, फ़िल्म पर तो बहस जायज़ है लेकिन ऐसे विचारों से क्यों रखे कोई भी इत्तेफ़ाक़ हो?