Ramadan Mubarak: शाम हो चुकी है...देश की राजधानी दिल्ली की मशहूर जामा मस्जिद के पीछे दिख रहा सूरज बस डूबने ही वाला है। वक्त इफ्तार का हो गया है। ऐसे में रमजान के पवित्र महीने में दिन भर रोजा रखने वाले सैकड़ों लोग सूरज ढलने के साथ ही अपना रोजा खोलेंगे। जो लोग यहां आए हैं उन्होंने सुबह सहरी के बाद से न तो कुछ खाया है और न ही पानी पिया है।