Farmers Protest पर बोले Rakesh Tikait, अगर किसानों के साथ अन्याय होता है तो हमसें ना तो 'Delhi दूर..

  • 1:23
  • प्रकाशित: फ़रवरी 14, 2024
Rakesh Tikait On Farmers Protest: न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) के लिए एक नई कानून सहित कई मांगों को लेकर किसान एक बार फिर आंदोलन कर रहे हैं. किसानों ने 'दिल्ली चलो' मार्च का आयोजन किया है. इस आंदोलन पर भारतीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा की किसान वापसी नहीं जाएगा. उन्होनें आगे ये भी कहा - अगर किसानों के साथ अन्याय होता है तो हमसें ना तो 'दिल्ली दूर है और ना ही किसान'.

 

संबंधित वीडियो