राकेश टिकैत की चेतावनी, किसान को मजबूर किया गया तो हम फसल जला देंगे

  • 1:50
  • प्रकाशित: फ़रवरी 18, 2021
Kisan Aandolan: कृषि कानूनों (Farm laws) के खिलाफ किसानों का आंदोलन वक्‍त के साथ तेज होता जा रहा है. हरियाणा के हिसार की महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने किसान को सख्‍त शब्‍दों में कहा है कि मांगों को माने जाने तक हम हटने को तैयार नहीं हैं. टिकैत ने कहा, ''सरकार को इस मुगालते में नहीं रहना चाहिए कि किसान अपनी फसल की कटाई के लिए वापस लौट जाएंगे. यदि इसके लिए जोर दिया गया तो वे अपनी फसल को जला देंगे.'' किसान नेता टिकैत ने कहा, 'उन्‍हें (आशय सरकार से है) यह नहीं समझना चाहिए कि प्रदर्शन दो माह में खत्‍म हो जाएगा. हम फसल काटने के साथ विरोध भी करते रहेंगे.'

संबंधित वीडियो