राज्यसभा में भाजपा सांसद सुशील मोदी ने सदन में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख की बर्खास्तगी की मांग की है. इस पर उन्होंने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि 100 करोड़ की उगाही के आरोपी को शरद पवार और उद्धव ठाकरे बचा रहे हैं. उन्हें डर है कि कहीं अनिल देशमुख बर्खास्तगी के बाद उद्धव ठाकरे के खिलाफ कहीं कुछ उगल ना दें. अब ट्रांसफर और पोस्टिंग में भी पैसे के लेनदेन का आरोप लग रहा है.