रवीश कुमार का प्राइम टाइम: बारिश के पानी को कुछ यूं संजोता है राजस्थान का यह गांव

  • 3:06
  • प्रकाशित: जुलाई 11, 2019
मानसून का अभी इंतज़ार है लेकिन लंबे सूखे के बावजूद इस गांव के तालाब में अब भी पर्याप्त पानी है.गांव की गोचर भूमि में बारिश का पानी रोकने के लिए, एक अनोखी मुहिम चलायी गयी है, यहां गांव वालों ने चौके बनाए हैं, जो मिटटी की करीब डेढ़ फुट की दीवार होते हैं.जब बारिश होती है तो उसका पानी चौके की वजह से यहां ठहर जाता है. धीरे-धीरे निकलता ये पानी ज़मीन के अंदर रिसता रहता है. यानी एक तरह से ज़मीन पानी से रिचार्ज हो जाती है.

संबंधित वीडियो