राजस्थान में भी कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार ने एक हफ्ते के लिए बॉर्डर सील करने का फैसला किया है. जिसके बाद राज्य के सभी एंट्री पॉइंट पर सख्ती बढ़ा दी गई है. एक हफ्ते के बाद बॉर्डर खोलने पर विचार किया जाएगा. राजस्थान में ऑनलाइन मंजूरी मिलने के बाद ही बस, ट्रेन या प्लेन से आने की इजाजत है. बता दें कि राजस्थान की सीमा पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और गुजरात से लगती है.