हार-जीत के बीच राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस को अंक सूची में गिराने की करेगी कोशिश

अभी तक राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन ऊंच-नीच भरा रहा है. फिर भी टीम चाहेगी कि शुक्रवार के मुकाबले में अंक सूची की चोटी पर विराजमान गुजरात टाइटंस को उखाड़ फेंकें. पिछले छह मैच में राजस्थान रॉयल्स ने तीन जीत दर्ज की है और तीन मैच गंवाए हैं. यानी टीम में अच्छे प्रदर्शन की गुंजाइश है. 
( Video Credit: PTI)

संबंधित वीडियो