Rajasthan News: भरतपुर में खनन माफिया बेखौफ नजर आ रहे हैं. रविवार (9 मार्च) देर रात वन विभाग की टीम पर हमला कर अवैध सेंड स्टोन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ सरकारी कागजातों को छुड़ाकर फरार हो गए. वन विभाग की टीम ने रुदावल पुलिस थाने में 25 लोगों के खिलाफ राज कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करा दिया है. मामला दर्ज होने के बाद रुदावल थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.