आयकर विभाग ने राजस्थान के इतिहास की सबसे बड़ी छापेमारी को अंजाम दिया है. दो रियल इस्टेट डेवलपर और एक सर्राफा कंपनी के कुल 31 ठिकानों पर छापे मारे गए. इन छापों में अब तक 1400 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का खुलासा हो चुका है. इस छापेमारी के लिए 200 कर्मचारियों की 50 टीम बनाई गई थीं. अवैध संपत्ति को बेसमेंट और गुफा में रखा गया था.