US Deported Indian News: परदेस जाने का सपना, वहां तरक्की करने, पैसे कमाने, ठाठ से जीने का सपना न जाने कितने लोगों का होगा... लेकिन ऐसे सपने को क़ानूनी रास्तों और अपनी मेहनत के ज़रिए ही पूरा किया जाना चाहिए, उन अंतरराष्ट्रीय दलालों के नेटवर्क के ज़रिए बिलकुल नहीं, जो लाखों लोगों से अरबों रुपए वसूल कर उन्हें उनके हाल पर किसी दूसरे देश में पछताने के लिए छोड़ देते हैं... ये सबक उन लोगों से बेहतर कौन समझ पाएगा जिन्हें आज अमेरिका ने अपने एक फौजी विमान में बिठाकर वापस भारत छोड़ दिया...