US Deported Indian News: बिना वैध दस्तावेज़ों के अमेरिका में रह रहे कई भारतीय लौट आए हैं तो कई आने वाले दिनों में आएंगे... ये सिलसिला अभी लंबा चलेगा... जो लौट आएंगे वो खुशकिस्मत कहे जाएंगे क्योंकि ऐसे कई लोग भी हैं जो विदेश में बसने का सपना लेकर गए लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही दम तोड़ गए... कई जैसे तैसे पहुंचे तो उनकी दास्तान इतनी दर्दनाक होती है कि सुनने के बाद दूसरा कोई शायद जाने की सोचे भी नहीं... मोबाइल फ़ोन का ज़माना है इसलिए ऐसी दर्दनाक दास्तानों की तस्वीरें सामने आ जाती हैं...