राजस्‍थान बीजेपी को एससी वोटों की फिक्र

  • 3:09
  • प्रकाशित: सितम्बर 28, 2018
राजस्‍थान में इस चुनावी साल में बीजेपी को अपने एससी वोटों की फिक्र सता रही है. 2013 में बीजेपी ने राजस्थान की लगभग सारी आरक्षित सीटें जीत लीं, साथ ही राज्य में बड़ी तादाद में एससी वोट हासिल किए. लेकिन पिछले पांच साल में, इन समुदायों में राज्य और केंद्र दोनों के ख़िलाफ़ गुस्सा बढ़ा है; बीजेपी इन्हें वापस लाने की कोशिश में है.

संबंधित वीडियो