Jhalawar School Building Collapse में 7 बच्चों की मौत, आखिर कौन है जिम्मेदार?

  • 2:48
  • प्रकाशित: जुलाई 25, 2025

 

ये तस्वीरें राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव की हैं. यहां सरकारी स्कूल की जर्जर बिल्डिंग अचानक ढह गई. जिस वक्त ये दर्दनाक हादसा हुआ, स्कूल में 60 से 70 बच्चे मौजूद थे. इमारत गिरते ही चीख-पुकार मच गई. अब तक, 4 बच्चों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. प्रियंका, सतीश, हरीश और पायल... ये वो नाम हैं जिनकी जिंदगी सिस्टम की लापरवाही ने छीन ली. 32 से ज्यादा बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया है, जिनका इलाज जारी है. आपको लग रहा होगा कि ये एक हादसा है. लेकिन रुकिए... अब देखिए राजस्थान के ही करौली जिले के इस सरकारी स्कूल की तस्वीरें. ये खेड़ी हैबत गांव का राजकीय बालिका विद्यालय है. यहां की टपकती छतें, दीवारों में आई सीलन और पानी से लबालब क्लासरूम चीख-चीख कर एक और झालावाड़ जैसे हादसे का इंतजार कर रहे हैं.

संबंधित वीडियो