रेलवे ने लखनऊ मेल ट्रेन में ट्रायल बेसिस पर बेबी बर्थ लगाए, बता रहे हैं परिमल कुमार
प्रकाशित: मई 10, 2022 04:12 PM IST | अवधि: 5:17
Share
लखनऊ मेल में भारतीय रेलवे ने दो बेबी बर्थ ट्रायल बेसिस पर लगाए हैं. मुसाफिरों के फीड बैक के बाद ट्रेन की बोगियों में और बर्थ जोड़े जाएंगे. हमारे संवाददाता परिमल कुमार ने बात की नॉर्दन रेलवे के मुख्य प्रवक्ता दीपक कुमार से.