रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने रेलवे की E-Ticket की अवैध सॉफ्टवेयर के जरिए दलाली का अब तक सबसे बड़ा खुलासा करते हुए देश भर से 27 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में पहली गिरफ्तारी 10 दिन पहले बंगलुरू से गुलाम मुस्तफा नाम के शख्स की हुई थी. गुलाम मुस्तफा E-Ticket बनाने और कन्फर्म करने वाला सॉफ्टवेयर बेचता था. गिरफ्तारी के बाद जब गुलाम मुस्तफा के लैपटॉप की जांच की गई तो उसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश, मीडिल ईस्ट, इंडोनेशिया और नेपाल तक के लिंक का खुलासा हुआ. इसके साथ ही मुस्तफा के पास से इन देशों के कई नम्बर भी मिले हैं. RPF के साथ गुलाम मुस्तफा की जांच IB और NIA भी कर रही है.