Chandauli RPF Viral Video: यूपी में चलती Train से गिरी महिला, RPF जवान ने यूं बचाई जान | UP News

  • 2:38
  • प्रकाशित: अप्रैल 03, 2025

Chandauli RPF Viral Video: चीते की चाल, बाज की नजर और RPF जवान की फुर्ती पर कभी संदेह नहीं करते. यमराज के मुंह से भी जिंदगी छीन लाते हैं. यूपी के चंदौली से सामने आए इस वीडियो को देखिए. RPF जवाब शिव कुमार शर्मा प्लेटफॉर्म पर जा रहे थे. तभी उनकी बाज जैसे नजरें चलती ट्रेन से उतर रही महिला पर पड़ी...उन्होंने इसके बाद वो चीते जैसी फुर्ती दिखाकर महिला के पास पहुंच गए...और उन्हें ट्रेन के नीचे आने से बचा लिया. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि RPF जवान कैसे एक महिला को यमराज के मुंह से खींच लाया. 

संबंधित वीडियो