मंगलवार से राहुल गांधी का मिशन यूपी, देवरिया से शुरू करेंगे किसान यात्रा

  • 0:41
  • प्रकाशित: सितम्बर 05, 2016
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार से अपने मिशन यूपी की शुरुआत करेंगे. राहुल देवरिया ज़िले के रुद्रपुर से किसान यात्रा शुरू करेंगे, इस यात्रा के ज़रिए वे किसानों के हक़ की आवाज़ उठाएंगे. राहुल की किसान यात्रा के दौरान गांवों में खाट सभा होगी, जिसमें वो खाट पर बैठकर किसानों और नौजवानों से बात करेंगे. पार्टी किसानों के कर्ज़ माफ़ी, बिजली के बकाया बिलों को आधा करने, खेती के लिए लोन और दूसरी मांगों को लेकर एक 'मांग रथ यात्रा' निकालेगी, ये मांग रथ यूपी के सभी 403 विधानसभा का दौरा करेगी.

संबंधित वीडियो