केरल के कई ज़िले बाढ़ की चपेट में है. अब तक राज्य में 76 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 50 लोग लापता हैं. वायनाड ज़िले में NDRF के जवान ने एक दुधमुंहे बच्चे की जान बचाई. रस्सी के सहारे NDRF जवान बच्चे को नदी के एक छोर से दूसरे छोर तक लेकर आया. वहीं राहुल गांधी भी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दो दिन के दौरे पर हैं. वो लगातार बाढ़ पीड़ितों से मिल रहे हैं. राहुल ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी को वायनाड में बाढ़ की स्थिति के बारे में बताया है और उनसे मदद की मांग की है. उन्होंने कहा कि सभी पीड़ितों को मुआवजा देने का ऐलान भी किया है.