कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को असम के शिवसागर जिले में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. राहुल ने कहा कि असम में अवैध घुसपैठ एक मुद्दा है, लेकिन यहां के लोग इस मुद्दे को खुद ही हल कर लेंगे. कांग्रेस कुछ भी हो, असम में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) लागू नहीं होने देगी. असम के बंटने से देश को चोट पहुंचेगी और कांग्रेस ऐसे किसी प्रयास को सफल नहीं होने देगी. कांग्रेस ने राज्य के चार हिस्सों से असम बचाओ बस यात्रा भी शुरू की है, जो हर जिले तक पहुंचेगी.