Parliament Session: संसद में कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के बीच पिछले दो दिनों से डा भीमराव अंबेडकर पर चला आ रहा विवाद धक्का मुक्की तक पहुंच गया है, गुरुवार की सुबह बीजेपी सांसद गेट पर खड़े होकर नारे लगा रहे थे लेकिन उसी दौरान राहुल गांधी वहां पहुंचे और उसके बाद आरोप लगाया कि धक्का मुक्की के दौरान सांसद प्रताप सिंह सारंगी गिर गए और चोटिल हो गए, प्रताप सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो उनके ऊपर गिरा जिसकी वजह से उनको चोट आई, इसके अलावा फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को भी चोट आई हैं, वहीं कांग्रेस सांसदों का आरोप है कि भाजपा सांसदों ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का देने की कोशिश की और उनके साथ बदसलूकी की गई है, इसके बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों के सांसद थाने पहुंच गए और उन्होंने एक दूसरे खिलाफ अलग-अलग शिकायती पत्र दिया है जिसकी पुलिस जांच करके FIR दर्ज कर रही है, कुल मिला करिए मामला काफी बढ़ता नजर आ रहा है.