Ambedkar विवाद पर Congress पर हावी BJP, क्या बदल पाएंगे हवा? | NDTV Election Cafe

  • 3:39
  • प्रकाशित: दिसम्बर 19, 2024

NDTV ElectioN Cafe: NDTV ElectioN Cafe: Amit Shah ने संसद में अंबेडकर पर दिए गए बयान के दूसरे दिन सदन कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना मुश्किल शायद ही किसी ने की होगी. अंबेडकर विवाद पर सत्ता पक्ष प्रदर्शन कर रहा था इसी दौरान कांग्रेस नेताओं के साथ उसकी धक्कामुक्की हो गई जिसमें बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. Election Cafe में चर्चा इस विषय पर विस्तृत तौर पर की गई साथ ही यह इतिहास के पन्नों पर चर्चा हुई, जिसकी बात सत्ता और विपक्ष सदन में कर रहे थे.

संबंधित वीडियो