गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल चर्चा और मतदान के लिए पेश किया. फिलहाल इस बिल पर चर्चा हो रही है. इससे पहले, तीन अगस्त को लोकसभा ने इस बिल को हरी झंडी दे दी थी.चर्चा में हिस्सा लेते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि यह बिल संघीय ढांचे के खिलाफ है.