Raggiri Calender Launch: शास्त्रीय संगीत को सहेजने की दिशा में रागगीरी संस्था लगातार काम कर रही है. सोमवार को संस्था के सालाना कैलेंडर का सुबह-ए-बनारस के मंच से विमोचन किया गया. यह लगातार दसवां साल है जब संस्था ने शास्त्रीय संगीत को केंद्र में रखते हुए कैलेंडर प्रकाशित किया है. इस साल प्रकाशित कैलेंडर में देश में आयोजित होने वाले शास्त्रीय महोत्सवों के बारे में जानकारी दी गई है. इस मौके पर विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों दी और उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया. वाराणसी में आयोजित होने वाले दो महोत्सवों को भी इस कैलेंडर में शामिल किया गया है. यहां के संकट मोचन संगीत समारोह और गंगा महोत्सव को कैलेंडर में शामिल किया गया है.