"राम राज्य में लौट आए": रामलला दर्शन के लिए अयोध्या पहुंची शास्त्रीय संगीत गायिका सोमा घोष

  • 3:26
  • प्रकाशित: जनवरी 22, 2024
अयोध्या की हर गली में इस वक्त श्री राम का नारा गूंज रहा है. आज प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में शानदार तैयारियां की गई है. डॉ. सोमा घोष एक शास्त्रीय संगीत की गायक और कलाकार हैं. जो कि आज रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंची है, सोमा घोष ने गीत गाकर राम मंदिर बनने की खुशी एनडीटीवी संग साझा की.

संबंधित वीडियो