Zakir Hussain Death: अलविदा उस्ताद! चले गए तबले से शायरी सुनाने वाले जाकिर हुसैन | NDTV India

  • 4:30
  • प्रकाशित: दिसम्बर 16, 2024

Zakir Hussain Death: दिग्‍गज तबला वादक जाकिर हुसैन (Ustad Zakir Hussain) अब इस दुनिया में नहीं रहे. छह दशकों से जो तबले की थाप हम सुन रहे थे, वो अब नहीं सुनाई देगी. भारत के सबसे प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकारों में से एक जाकिर हुसैन को 1988 में पद्मश्री, 2002 में पद्मभूषण और 2023 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया था. मैं शायर-वायर तो नहीं हूं, लेकिन तबले में जो बजता है, वह भी एक शायरी ही है... एक इंटरव्यू में जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) ने यह बात कही थी. और क्या खूब कही थी. तबले पर बिजली सी रफ्तार से दौड़ती उनकी उंगलियों से निकली शायरी के सम्मोहन से शायद ही कोई बचा. तबले पर जब उनकी उंगलियां आराम लेतीं, तो मुंह से बरबस ही निकल पड़ता- वाह उस्ताद. आज यह उस्ताद अलविदा कह गया. लेकिन घुंघराले बालों वाले इस उस्ताद की उंगलियां मानों तबले पर अभी भी कहीं थिरक रही हैं. तबला मानों बज रहा है.

संबंधित वीडियो