Radhamohan Protest: राजस्थान भाजपा के नए प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल की परेशानी कम होती नजर नहीं आ रही है. राजेंद्र राठौड़ पर की गई टिप्पणी के बाद भाजपा के नेता और कार्यकर्ता भी राधामोहन दास से नाराज नजर आ रहे हैं. इसी का नतीजा रहा कि शनिवार को झूंझुनूं पहुंचने पर राधामोहन दास अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी की गई. अब टोंक से भी राधामोहन दास अग्रवाल के विरोध की खबर सामने आई है. टोंक में सचिन पायलट के समथर्कों ने राधामोहन दास अग्रवाल का पुतला फूंका.