पटना बाढ़ के पानी में डूबी हुई है. हालत ये है कि आम लोग हों या फिर वीआईपी. बाढ़ के कहर से कोई नहीं बचा. ये तस्वीरें बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की हैं, जो पिछले तीन दिनों से अपने घर से नहीं निकल सके थे. आज उन्हें और उनके परिवारवालों को एनडीआरएफ ने सुरक्षित निकाला. पुराने लोग कहते हैं कि पटना में ऐसी भयानक बाढ़ कई दशकों बाद आई है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे कहते हैं कि यह हथिया नक्षत्र का असर है। सरकार के रवैये पर सवाल उठ रहा है.