Qatar Emir on India Visit: कतर के अमीर शेख तामिन बिन हमाद अल थानी प्रधानमंत्री मोदी के न्यौते पर भारत पहुंच गये हैं। प्रधानमंत्री उनका स्वागत करने के लिये खुद एयरपोर्ट पहुंचे। 17-18 फरवरी के इस दो दिन के दौेरे में अजेंडे पर है भारत और कतर के बीच पश्चिम एशिया की राजनीति और उर्जा सहयोग ,व्यापार , निवेश और तकनीक। कतर भारत का सबसे बड़ा गैस सप्लायर है विदेश मंत्रालय के मुताबिक कतर के अमीर के साथ हाई लेवल का एक डेलिगेशन भी होगा।